'बुरा हेलमेट आपका विकेट ले सकता है', टाइम आउट पर मजेदार पोस्ट Viral

8 Nov 2023

Credit: Getty, ICC & Social Media

वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (6 नवंबर) को एक ऐतिहासिक विवाद सामने आया. दिल्ली में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया.

मैच में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया. 146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ.

25वें ओवर की दूसरी बॉल पर सदीरा के आउट होने के बाद मैथ्यूज मैदान पर आए, मगर पिच पर पहुंचते ही उनके हेलमेट की स्ट्रिप टूट गई.

तब मैथ्यूज ने दूसरा हेलमेट मंगाया, लेकिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने अपील की, जिस पर मैदानी अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया.

इस तरह ओवर की अगली बॉल डालने से पहले ही मैथ्यूज बगैर कोई गेंद खेले आउट हुए. इस तरह बांग्लादेश को एक ही बॉल पर दो विकेट मिले.

यह टाइम आउट विवाद काफी वायरल हो रहा है. अब इसी को लेकर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ओडिशा (STAO) ने भी एक मजेदार पोस्ट शेयर की.

STAO ने लिखा- वर्ल्ड कप से सड़क सुरक्षा सबक, अपना विकेट न फेंकें, लगातार लंबी पारी खेलें. हमेशा ISI प्रमाणित हेलमेट पहनें और पट्टा बाँधें.

STAO ने  मैथ्यूज का फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा- फील्ड के अंदर या बाहर, बुरा हेलमेट आपका विकेट ले सकता है.