विम्बलडन में इश्क लड़ा रहे हैं ये दो खिलाड़ी, रिएक्शन VIDEO वायरल

विम्बलडन में इश्क लड़ा रहे हैं ये दो खिलाड़ी, रिएक्शन VIDEO वायरल

Aajtak.in

9 July 2023

Getty and Social Media

इस समय खेल प्रेमियों के बीच विम्बलडन का खुमार छाया हुआ है. विम्बलडन में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास भी भाग ले रहे हैं.

24 साल के स्टेफानोस सितसिपास खेल के साथ-साथ अपनी लवस्टोरी के चलते भी सुर्खियों में हैं.

सितसिपास के मैचों के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड पाउलो बडोसा भी डगआउट में मौजूद रहती हैं.

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैच के बाद सितसिपास को देखकर पाउला प्यार भरा रिएक्शन दे रही हैं.

स्पेन की रहने वाली पाउला भी एक टेनिस प्लेयर हैं. पाउला चोटिल होने के चलते महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड का मैच पूरा नहीं खेल पाई थी. 

वहीं मिक्स्ड डबल्स में पाउला अपने बॉयफ्रेंड सितसिपास के साथ जोड़ी बनाकर खेल रही हैं.

पाउला बडोसा और सितसिपास ने इस साल जून में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था.