आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है.
स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार स्टीव स्मिथ बाईं कलाई की चोट से उबर रहे हैं. वहीं स्टार्क के कमर में तकलीफ है. हालांकि दोनों के वर्ल्ड कप से पहले भारत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है.
स्मिथ-स्टार्क 30 अगस्त से तीन सितंबर तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद वह सात से 17 सितंबर तक होने वाली पांच मैचों वनडे की सीरीज से भी अनुपस्थित रहेंगे.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी कलाई के फ्रैक्चर से उबर रहे हैं. अब स्मिथ और स्टार्क की इंजरी से उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कप्तान होंगे. पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी मार्श ही यह जिम्मेदारी उठाएंगे.
भारत के खिलाफ तीन वनडे 22, 24 और 27 सितंबर को क्रमश: मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे. पांच अक्टूबर से शुरु हो रहे विश्व कप की तैयारी के लिए यह सीरीज अहम होगी.