भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है.
PIC: Getty Imagesनागपुर में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने कमाल का खेल दिखाया.
बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए.
अपनी शानदार गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने स्टीव स्मिथ को एक जादुई गेंद पर बोल्ड किया.
स्टीव स्मिथ गेंद को टर्न के लिए खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधी रह गई.
नतीजन स्टीव स्मिथ पूरी तरह गच्चा खा गए और गेंद विकेट पर जा लगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली.