इस कंगारू बैटर ने ध्वस्त कर डाला ये महार‍िकॉर्ड, निकले सबसे आगे, कोहली देखते रह गए...  

27 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में जारी है. 

Credit: Getty, cricket.com.au, AFP

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने अपनी पारी में स्टीव स्म‍िथ के 140 रनों की बदौलत 474 का स्कोर खड़ा कर दिया. 

इस मैच में स्टीव स्म‍िथ ने अपना 34वां शतक पूरा किया. वहीं 113* टेस्ट मैचों में उनके नाम 9949 रन हैं. 

यानी स्टीव स्म‍िथ अगली पारी में 51 रन जड़ते ही 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं. 

वैसे स्टीव स्म‍िथ ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, इस पर कोहली का रिएक्शन देखने लायक था. 

कोहली ने ताली बजाकर स्म‍िथ की पारी का अभ‍िवादन किया, जो वाकई दोनों की बॉन्ड‍िंग को द‍िखाता है. 

स्म‍िथ ने इस दौरान जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ डाला, जो भारत के ख‍िलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ख‍िलाड़ी थे. 

स्म‍िथ के शतक पर कोहली का र‍िएक्शन VIDEO