5 मैच, 4 शतक... स्मिथ टेस्ट में उड़ा रहे गर्दा, बना डाले कई रिकॉर्ड्स

7 FEB 2025

Credit: Getty images/AFP

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कमाल का खेल दिखाया है. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा.

स्मिथ के टेस्ट करियर का ये 36वां एवं लगातार दूसरा शतक रहा. स्मिथ ने इससे पहले गॉल में ही श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतकीय पारी (141) खेली थी.

देखा जाए तो स्मिथ पांच टेस्ट मैचों में 4 शतक जड़ चुके हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन और मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़े थे. फिर उन्होंने मौजूदा श्रीलंका दौरे पर दो और शतक लगाए हैं.

स्मिथ का बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में यह 17वां शतक रहा. साथ ही एशियाई महाद्वीप में स्मिथ ने सातवीं बार टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली है. 

स्मिथ सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में अब संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. राहुल द्रविड़ और जो रूट के नाम भी टेस्ट में 36-36 शतक दर्ज हैं.

बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 51 शतक जमाए हैं. 

सचिन के बाद जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगकारा (38) का नंबर आता है.

स्मिथ अब एशिया महाद्वीप में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया. पोंटिंग ने एशिया में 48 पारियों में 41.97 की औसत से 1889 रन बनाए थे.

स्मिथ एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले कंगारू बल्लेबाज भी हैं. स्मिथ ने एलन बॉर्डर को पछाड़ दिया, जिन्होंने एशिया में 6 टेस्ट शतक जड़े थे.