एड‍िलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेल‍िया को एक और झटका, ये स्टार ख‍िलाड़ी घायल 

3 DEC 2024

Credit: BCCI, Getty

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एड‍िलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है. 

यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा ओर पिंक बॉल (गुलाबी गेंद) से खेला जाएगा. 6 तारीख को टॉस सुबह 9 बजे और मैच 9:30 पर शुरू होगा. 

वहीं इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है. स्टीव स्मिथ मैच से पहले चोटिल हो गए. 

नेट सेशन के दौरान स्मिथ की उंगली में चोट लग गई. स्मिथ को मार्नस लाबुशेन की थ्रोडाउन से चोट लगी. 

इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया की इंजरी ल‍िस्ट को बढ़ा दिया है, क्योंकि जोश हेजलवुड पहले ही सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं. 

देखें वीडियो...

पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में मेजबान टीम महज 104 रन पर आउट हो गई थी, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को मैच में 295 रन से हार झेलनी पड़ी. 

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी