भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जलवा देखने को मिला.
कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली की 16 टेस्ट पारी में यह पहली फिफ्टी रही.
तीसरे दिन के खेल में कुछ दिलचस्प वाकया देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने एक मौके पर तो विराट कोहली का बैट पकड़ लिया.
स्टीव स्मिथ उस बल्ले से प्रैक्टिस भी करने लगे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
स्मिथ ने इसके बाद कोहली के बैट की जांच भी की. दोनों के बीच इस दौरान हंसी-मजाक भी होता है.
दिनेश कार्तिक ने इस पूरे वाकये को लेकर कहा, '75 साल की फ्रेंडशिप, स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली के बीच दोस्ती...'