Aajtak.in/Sports
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का जलवा देखने को मिला.
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 110 रन बनाए. इस दौरान स्मिथ ने 184 गेंदों का सामना किया और कुल 15 चौके लगाए.
स्मिथ के टेस्ट करियर का यह 32वां शतक रहा और उन्होंने शतकों के मामले में स्टीव वॉ की बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ से ज्यादा टेस्ट शतक रिकी पोंटिंग (41) ने लगाए हैं.
स्मिथ ने सबसे कम पारियों में 32 टेस्ट शतक लगाए हैं. स्मिथ ने पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 176वीं पारी में अपना 32वां शतक पूरा किया था.
स्मिथ ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 9 हजार रन भी पूरे कर लिए. यही नहीं स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी 15000 रन कम्पलीट कर लिए.
स्मिथ के एशेज करियर का यह 12वां शतक और वह अब जैक हॉब्स की बराबरी पर आ चुके हैं. एशेज में स्मिथ से ज्यादा शतक केवल डॉन ब्रैडमैन (19) ने लगाए हैं.
सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक स्टीव स्मिथ ने ही लगाए हैं. जो रूट 30 शतकों के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
34 वर्षीय स्टीव स्मिथ के नाम पर 99 टेस्ट मैचों में 59.73 के एवरेज से 9079 रन दर्ज हैं.