गर्मी से बेहाल हुए कंगारू खिलाड़ी... बीच मैच में स्मिथ के लिए मंगाई कुर्सी

27 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में हुआ.

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही 2-0 से कब्जा कर चुकी है.

इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धांसू अंदाज में बैटिंग की और 7 विकेट पर 352 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.

इस दौरान ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. जबकि स्टीव स्मिथ ने 74 रन बनाए.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. स्पिनर कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली.

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गर्मी से परेशान नजर आए. कई बार ड्रिंक्स के लिए मैच को रोका भी गया.

इसी दौरान पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ गर्मी से बेहाल नजर आए और बैठने के लिए बीच मैदान पर कुर्सी तक लानी पड़ी.

इसी दौरान स्टीव स्मिथ को बर्फ की थैली से सिर पर ठंडक लेते हुए भी देखा गया. इसके फोटो भी वायरल हुए हैं.