ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ आईपीएल 2023 में भाग लेने जा रहे हैं. स्मिथ ने एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.
PIC: BCCI/Gettyस्मिथ किस रोल में नजर आएंगे ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है. उनके कमेंट्री पैनल या किसी आईपीएल टीम में जुड़ने की संभावना जताई जा रही है.
स्मिथ ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'नमस्ते इंडिया. मेरे पास आपके लिए कुछ रोमांचक खबरें हैं. मैं आईपीएल 2023 में शामिल हो रहा हूं.' मैं भारत में एक असाधारण और जुनूनी टीम में शामिल हो रहा हूं.'
स्मिथ अबतक 6 आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं, लेकिन 2021 सीजन के बाद से उन्होंने इस लीग में हिस्सा नहीं लिया है.
PIC: BCCI/Gettyआईपीएल 2022 की नीलामी में स्मिथ अनसोल्ड रह गए थे, वहीं आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए उन्होंने अपना नाम दर्ज नहीं कराया था.
स्टीव स्मिथ ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी.
स्मिथ ने कुल 103 आईपीएल मैचों में 2485 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे.