फैन्स को लगा झटका, 6 फीट 7 इंच के इस गेंदबाज ने लिया रिटायरमेंट

14 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: Getty

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.

फिन ने अपना आखिरी मुकाबला मई 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था.

6 फीट सात इंच लंबे फिन कुछ समय से इंजरी से जूझ रहे थे. फिन ने मिडिलसेक्स और ससेक्स के लिए घरेलू क्रिकेट में भाग लिया.

34 साल के फिन ने कहा, 'मैं तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं. मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं और मैंने हार मान ली है.'

फिन ने कहा, 'इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट समेत 125 मैच खेलना मेरे सपने से कहीं बेहतर है. मै ससेक्स क्रिकेट को भी धन्यवाद देना चहता हूं, जिन्होंने पिछले 12 महीनों में काफी सपोर्ट किया.'

फिन ने 2010 में बांग्लदेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. फिन ने 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.

2010-11 के एशेज में फिन ने 14 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं 2015 के एशेज सीरीज में भी उन्होंने 12 विकेट हासिल किए.