9 FEB 2025
Credit: Getty images
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल में खेला गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की.
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 75 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आराम से हासिल कर लिया. कंगारू टीम ने इस जीत के साथ टेस्ट सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में कप्तान स्टीव स्मिथ की अहम भूमिका रही. स्मिथ ने पहली पारी में शानदार 131 रन बनाए.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में कप्तान स्टीव स्मिथ की अहम भूमिका रही. स्मिथ ने पहली पारी में शानदार 131 रन बनाए.
मुकाबले के चौथे दिन (9 फरवरी) स्टीव स्मिथ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. स्मिथ ने टेस्ट में अपने 200 कैच पूरे कर लिए.
कुसल मेंडिस का कैच पकड़कर स्मिथ इस माइलस्टोन तक पहुंचे. स्मिथ ऐसे पांचवें क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट में बतौर फील्डर 200 कैच लपके हैं.
साथ ही स्मिथ ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं. स्मिथ से पहले राहुल द्रविड़ (210), जो रूट (207), महेला जयवर्धने (205) और जैक्स कैलिस (200) ही ऐसी उपलब्धि हासिल कर पाए थे.
स्मिथ की निगाहें राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड पर होंगी, जिन्होंने टेस्ट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लपके हैं. हालांकि जो रूट भी द्रविड़ से आगे निकलने की रेस में हैं.