भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को लखनऊ में एक रोमांचक मैच हुआ.
मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया, मगर मैच में एक बड़ी घटना भी हुई.
मुकाबले के बीच में बारिश ने खलल डाली और तेज तूफान भी आया. इसने पूरे स्टेडियम को हिलाकर रख दिया.
तूफान के कारण स्टैंड्स में लगे कुछ बड़े बोर्ड भी गिर जाते हैं. अच्छी बात रही कि किसी दर्शक को कोई चोट नहीं आती.
इसके कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें देख सकते हैं कि दर्शक किस तरह बाल-बाल बचे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा बोर्ड जिस जगह पर गिरा, वहां कोई दर्शक मौजूद नहीं थे. इससे कुछ फैन्स डर जरूर गए.
तूफान से बोर्ड गिरने के बाद स्टैंड में अफरा-तफरी भी मच गई. मैनेजमेंट ने मौके को संभाला और फैन्स को दूसरी जगह बैठने के लिए कहा.