03 Oct 2024
Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के संन्यास को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
ब्रॉड ने कहा कि भारतीय टीम जब इंग्लैंड आएगी तब विराट कोहली के लिए अंग्रेजों की धरती पर उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत अगले साल 20 जून से होगी. यह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के तहत होगी.
कोहली तब 37वें साल में चल रहे होंगे. अगला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीजन 2029 तक होगा, तब कोहली 40 की उम्र छू चुके होंगे.
कोहली ने अब तक तीन बार (2014, 2018 और 2021-22) इंग्लैंड का दौरा किया है. तीनों ही बार भारतीय टीम सीरीज नहीं जीत सकी है.
ब्रॉड ने नॉटिंघम पोस्ट से कहा- ये विराट कोहली का आखिरी इंग्लैंड दौरा हो सकता है. उनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है. उनमें काफी गहराई है.
बता दें कि कोहली ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है. उन्होंने फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी.