इस क्रिकेटर की फैन हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की पत्नीं, पति से बोलीं- आप दूसरे नंबर पर हो

इस क्रिकेटर की फैन हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की पत्नीं, पति से बोलीं- आप दूसरे नंबर पर हो

Aajtak.in

16 July 2023

Credit: BCCI/Getty Images

इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस समय अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही है.

शुरुआती 3 टेस्ट में कंगारू टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली है. चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से होगा.

तीनों टेस्ट को मिलाकर इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं.

इसी बीच स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी मोली किंग के फेवरेट प्लेयर नहीं हैं.

ब्रॉड ने डेली मेल के लिए कॉलम में लिखा- क्रिस वोक्स शानदार क्रिकेटर हैं और मेरी पत्नी के भी फेवरेट हैं.

ब्रॉड ने लिखा- मैंने अपनी पत्नी मोली से पूछा कि मेरे बारे में क्या ख्याल है? इस पर बोलीं- आप दूसरे नंबर पर हो.

तीसरे टेस्ट में वोक्स ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने कुल 7 विकेट लिए और बल्ले से भी 24 रन बनाए थे.