25 Dec 2024
सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैम्पियन गुकेश डोम्माराजू यानी डी गुकेश पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
Photo: Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
गुकेश 12 दिसंबर को ही वर्ल्ड चैम्पियन बने. उन्होंने डिफेंडिंग चैम्पियन और चीन के चेस मास्टर डिंग लिरेन (Ding Liren) को करारी शिकस्त दी थी.
गुकेश यह खिताब जीतते ही विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चेस चैम्पियन बनने वाले दूसरे भारतीय भी बने. हालांकि अब उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
18 साल के गुकेश के साथ इस वीडियो में माइंड रीडर सुहानी शाह और विश्वनाथन आनंद के अलावा कुछ भारतीय शतरंज प्लेयर भी नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में सुहानी ने गुकेश के मन में चल रही शतरंज की चाल को बड़े आसानी से जानी. सुहानी ने गुकेश से मन में शतरंज की एक चाल सोचने के लिए कहा.
बगैर चेहरे पर कोई हाव-भाव के गुकेश ने यह चाल मन में सोची, जिसे सुहानी ने पढ़ लिया. उन्होंने बताया कि यह चाल 'नाइट H5' है.
फिर किसी ने पूछा कि गुकेश ने किस विपक्षी प्लेयर के बारे में सोचा था. यह बता पाएंगी क्या? इस पर सुहानी ने गुकेश से एक बार फिर विपक्षी प्लेयर का नाम सोचने के लिए कहा.
तब गुकेश ने बॉबी फिशर का नाम अपने मन में सोचा. फिर क्या था, सुहानी ने बड़ी ही आसानी के साथ बॉबी का नाम सबके सामने बताया.
वीडियो सुहानी ने शेयर किया...