सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में केएल राहुल को लेकर बेहद खास बात कही. उन्होंने कहा कि राहुल से सबसे बड़ी सीख मिली है.
हालांकि इस इंटरव्यू में उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें फिटेस्ट क्रिकेटर करार दिया.
सुनील ने कहा, 'मैं उनकी (विराट कोहली) तरह की ट्रेनिंग को समझने के लिए अहान और राहुल के साथ ट्रेनिंग करता हूं, क्योंकि यह बिल्कुल अलग है.'
एथलीट बिल्कुल अलग स्तर पर ट्रेनिंग लेते हैं. हम बतौर अभिनेता अपने शरीर को सुंदर बनाने के लिए ट्रेनिंग लेते हैं. लेकिन वे इसे अगले स्तर पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
फील्डिंग और बल्लेबाजी और उसकी गति पूरी तरह से बदल गई है. उनसे सीखना मेरी लिए सबसे बड़ी सीख है.
ससुर सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने दामाद केएल राहुल से भी काफी चीजें सीखी हैं. वह बोले- मैं जानना चाहता हूं कि एक एथलीट क्या खाता है?
मैं यह सब समझने के लिए राहुल से मिला कि वह उस एनर्जी को कैसे बनाए रखते हैं और टेस्ट मैच, ODI टूर्नामेंट या टी20 के बाद क्या होता है?
मैं मांसपेशियों के बारे में अलग तरह के अंतर और एनर्जी के बारे में सीखता हूं.
61 साल की उम्र में भी सुनील शेट्टी फिटनेस और स्टाइल आइकन होने के लिए जाने जाते हैं.
वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस दिनचर्या साझा करते हैं और अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल की झलक लोगों को दिखाते हैं.