भारतीय टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल को कई बार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है, लेकिन वो चुप ही रहे.
राहुल ने ने वर्ल्ड कप 2023 में धांसू प्रदर्शन कर सभी को जवाब दिया. मगर इन आलोचनाओं पर अब उनके ससुर सुनील शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है.
बॉलीवुड दिग्गज सुनील शेट्टी ने न्यूज एजेंसी ANI कहा- राहुल से 100 गुना ज्यादा मुझे तकलीफ होती है. हालांकि राहुल कहेगा मुझे कि इस पर रिएक्ट मत करिए. मेरा बल्ला बोलेगा.
सुनील ने कहा- लोगों, सेलेक्टर्स और कैप्टन का उस पर पूरा विश्वास पूरा है. अगर राहुल और अथिया को कोई दुख पहुंचाता है तो मुझे उनसे 100 गुना ज्यादा बुरा लगता है.
सुनील ने कहा- जब भारतीय टीम खेलती है तो वो बहुत अंधविश्वासी होते हैं. उन्होंने पूरा वर्ल्ड कप और मैच अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ रूम में जमीन पर बैठकर देखा है.
बता दें कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल को लंबे समय डेट करने के बाद जनवरी 2023 में शादी की थी.
इस बार वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने 11 मैचों की 10 पारियों में 452 रन बनाए थे. उनका औसत 75.33 का रहा. राहुल ने 1 शतक और 2 फिफ्टी भी जमाई थीं.