16 May 2024
Credit: Instagram/Getty
भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
सुनील 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर मैच में खेलेंगे, जो उनका भारत के लिए आखिरी मैच होगा.
सुनील छेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को भी सुर्खियों में रहते हैं. सुनील की वाइफ का नाम सोनम भट्टाचार्य है.
सोनम पूर्व भारतीय फुटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य की बेटी हैं. सुब्रत ने भारत के लिए 41 मैच खेले थे.
सोनम और सुनील की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है. सुनील छेत्री 2002-2005 के दौरान मोहन बागान के लिए खेलते थे, वहीं सुब्रत उस टीम के कोच थे.
सुब्रत अपनी बेटी के सामने सुनील छेत्री का विशेष रूप से जिक्र करते थे. सोनम भी सुनील छेत्री से मिलने के लिए उत्सुक थीं.
ऐसे में सोनम ने अपने पिता के फोन से सुनील का फोन नंबर चुरा लिया. इसके बाद सोनम ने मैसेज करके सुनील से मिलने का वक्त मांगा.
तब सुनील 18 और सोनम 15 साल की थीं. उस पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे.
लंबे समय एक दूसरे को डेट करने के बाद सुनील और सोनम ने 4 दिसंबर 2017 को शादी कर ली. यह कपल पिछले साल अगस्त महीने में पैरेंट्स बना था. दोनों के बेटे का नाम ध्रुव है.