17 May 2024
Credit: PTI/BCCI/Getty
विराट कोहली आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं.
कोहली ने आईपीएल 2024 में अब तक 66.10 के एवरेज से 661 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे.
अब विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री को लेकर बातें कर रहे हैं.
सुनील छेत्री ने हाल ही में इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था.
सुनील 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर मैच में खेलेंगे, जो उनका भारत के लिए आखिरी मैच होगा.
कोहली वीडियो में कहते हैं, 'उन्होंने मुझे भी मैसेज किया और बताया कि वह ऐसा करने जा रहे हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि वो इस फैसले से संतुष्ट हैं. पिछले कुछ वर्षों में उनके काफी क्लोज आ गया हूं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. वह काफी प्यारे इंसान हैं.'
छेत्री ने भारत के लिए अब तक 150 मैच खेले हैं और 20 साल के करियर के दौरान 94 गोल (26 मार्च तक) दागे हैं.
सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (128) इस मामले में पहले स्थान पर हैं.