8 DEC 2024
Credit: Getty/Instagram/BCCI
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की सेहत उतनी दुरुस्त नहीं है. 52 साल के कांबली को ठीक से चल पाने में मुश्किल होती है.
उनकी मानसिक स्थिति भी खराब बताई जा रही है. कांबली की आर्थिक हालत वैसी नहीं है कि वो सही से अपना इलाज करा सकें.
अब विनोद कांबली की मदद के लिए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर आगे आए हैं.
गावस्कर कांबली को अपने 'बेटे' के समान मानते हैं. गावस्कर को उम्मीद है कि कांबली अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे.
गावस्कर ने आश्वस्त किया कि 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य ऐसे क्रिकेटरों की सहायता के लिए एकजुट होंगे.
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, '1983 की टीम युवा खिलाड़ियों को लेकर बहुत सचेत है. अगर आप उनकी उम्र देखें तो हमारे में से कुछ के लिए वो बेटे जैसे हैं. हम सभी बहुत चिंतित रहते हैं, खासकर तब, जब किस्मत उनका साथ छोड़ देती है. मुझे मदद शब्द पसंद नहीं है.'
गावस्कर ने आगे कहा, '83 की टीम जो करना चाहती है, वह उनका ख्याल रखना है. हम विनोद कांबली का ख्याल रखना चाहते हैं और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करना चाहते हैं.'
गावस्कर ने आगे बताया, 'हम यह कैसे करेंगे, यह आगे चलकर देखेंगे. हम उन क्रिकेटरों का ख्याल रखना चाहते हैं, जो किस्मत के साथ संघर्ष कर रहे हैं.'
कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे.
वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले.