पंत ने 'लेटकर' खेला शॉट तो आपस में भ‍िड़े ये 2 द‍िग्गज... एक ने तो 3 बार 'स्टुप‍िड' कह द‍िया

27 DEC 2024 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 26 द‍िसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉक्स‍िंग डे टेस्ट का आगाज हुआ. 

Credit: Getty, AP, AFP, Star sports, ABC SPORT

ऑस्ट्रेल‍िया की टीम पहली पारी में 474 रनों पर स‍िमट गई. स्टीव स्म‍िथ ने 140 रनों की पारी खेली. 

वहीं भारतीय टीम ने तीसरे दिन (28 द‍िसंबर) को स्टम्प के समय तक  358/9 (116 ओवर) का स्कोर बनाया. नीतीश रेड्डी ने नाबाद शतक (105*) जड़ा. 

वहीं 28 द‍िसंबर को ऋषभ पंत रैम्प शॉट खेलते हुए आउट हो गए. जिस पर कई दिग्गज ने सवाल उठाए.  

पंत के आउट होने के समय एबीसी रेडियो पर लाइव कमेंट्री के दौरान द‍िग्गज ख‍िलाड़ी सुनील गावस्कर नाराज हो गए. 

गावस्कर ने कहा पंत ने अपना विकेट फेंककर भारतीय टीम को बुरी तरह निराश किया. 

पंत के आउट होने पर गावस्कर ने तुरंत लाइव कमेंट्री में उन्हें तीन बार 'स्टुप‍िड, स्टुप‍िड, स्टुप‍िड' कहा. 

VIDEO

पंत ने आउट होने से पहले एक गेंद पहले भी रैम्प शॉट अटैम्प्ट किया था. 

ऋषभ पंत (28) जमे हुए थे, लेकिन स्कॉट बोलैंड की गेंद को फाइन लेग पर मारने के चक्कर में थर्ड मैन पर नाथन लायन के हाथों आउट हो गए. 

दूसरी ओर रव‍ि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर पंत का बचाव किया और बोले ऐसा नहीं है कि उन्होंने हर पारी में ऐसा शॉट खेला हो. 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 4 मुकाबलों की 6 पार‍ियों में ऋषभ पंत ने 124 रन 20.66 के एवरेज से बनाए हैं.