Aajtak.in
Credit: Social Media/Getty
एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है.
मगर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है.
ऐसे में ज्यादातर फैन्स ने इस बात की आलोचना की है. मगर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का इस पर बड़ा बयान आया.
गावस्कर ने कहा- हां उन्हें लिया जा सकता था. वो सोचेंगे कि वे अनलकी रहे. अश्विन-वश्विन की बातें मत करिए. हमारी जो यह टीम है इसका साथ दीजिए.
गावस्कर बोले- इनको क्यों नहीं लिया, उनको क्यों नहीं लिया, यह गलत सोच है. हमेशा हम यह विवाद करते रहते हैं. जो टीम सेलेक्ट हो गई है वो हो गई है.
पूर्व कप्तान बोले- आपको अगर पसंद नहीं है तो मैच मत देखिएगा. पर ये इनको लेना उनको लेना यह बातें मुझको नहीं चाहिए. हमारी, आपकी, सबकी टीम है यह.