26 April 2023 By: Aajtak Sports

'रोहित को आराम करना चाहिए', इस लीजेंड ने क्यों कही ये बड़ी बात

Getty and IPL

भारतीय लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है

Getty and IPL

IPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे रोहित पिछले 7 सीजन से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं

Getty and IPL

आईपीएल के बाद रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना है

Getty and IPL

ऐसे में गावस्कर ने रोहित को आराम करने और WTC फाइनल के लिए तरोताजा होकर लौटने की सलाह दी

Getty and IPL

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा- रोहित को थोड़ा आराम करके WTC फाइनल के लिए फिट रहना चाहिए. 

Getty and IPL

गावस्कर ने कहा- आराम करके रोहित को आईपीएल के आखिर में 2-3 मैच खेलकर तरोताजा रहना चाहिए

Getty and IPL

मुंबई के IPL प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर गावस्कर ने कहा कि ऐसा होता है, तो ये चमत्कार ही होगा.

Getty and IPL

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अभी 7 मैच खेले, जिसमें से 3 में जीत मिली. ऐसे में टीम अभी 7वें नंबर पर है