कोहली-रोहित पर बरसे गावस्कर... घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलने पर सुनाई खरी-खरी

19 Aug 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं. अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी.

इससे पहले 5 सितंबर से घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी होनी है, जिसमें कोहली-रोहित-जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी सीनियर प्लेयर खेलते नजर आएंगे.

इस पर लीजेंड सुनील गावस्कर बरस पड़े और उन्होंने कोहली-रोहित को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि इन दोनों को बगैर प्रैक्टिस के टेस्ट सीरीज में नहीं उतरना चाहिए.

गावस्कर ने 'मिड-डे' के लिए कॉलम में लिखा- चयनकर्ताओं ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना है.

उन्होंने कहा- संभवत: कोहली-रोहित बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ज्यादा प्रैक्टिस के बगैर ही उतरेंगे. यह समझ में आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है.

गावस्कर बोले- जसप्रीत बुमराह जैसे नाजुक पीठ वाले खिलाड़ी को आराम देने की जरूरत है, पर बल्लेबाजों को मैदान पर उतरना चाहिए था.

गावस्कर ने कहा- 30 की उम्र के बाद नियमित खेलना प्लेयर की मदद ही करता है. लंबा गैप होने के कारण मांसपेशियों में कुछ हद तक कमजोर हो जाती है.