पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया है.
दरअसल, गावस्कर ने ऋषभ पंत की टीम में वापसी का समर्थन किया है. हालांकि गावस्कर ने केएल राहुल की बतौर विकेटकीपर तारीफ की.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, 'मैं उन्हें (राहुल को) एक विकेटकीपर के रूप में भी देखता हूं'
लेकिन ऋषभ पंत एक पैर पर भी फिट हैं, तो उन्हें टीम में आना चाहिए, क्योंकि वह हर फॉर्मेट में गेम-चेंजर हैं.
अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने कहा, अगर मैं सेलेक्टर होता तो पंत का नाम नाम पहले रखूंगा.
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ऋषभ पंत अगर टीम में नहीं होते हैं और केएल राहुल विकेटकीपिंग करते हैं, तो यह अच्छा होगा.
गावस्कर आगे बोले, तब आपके पास उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में खिलाने या मध्य क्रम में नंबर 5 या नंबर 6 पर फिनिशर के रूप में उपयोग करने का विकल्प होगा.
गावस्कर ने कहा कि राहुल में विकेटकीपर के रूप में सुधार हुआ है. राहुल को शुरुआत में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका दी गई थी तो वह 'अनिच्छुक विकेटकीपर' थे.
वैसे टीम इंडिया में विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट में तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिल रहा है. इस समय संजू सैमसन, जितेश शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन विकेटकीपर के रूप में ऑप्शन में हैं.