'जोर का थप्पड़ मारना चाहिए', भारत जीता तो गावस्कर का पाकिस्तानियों पर निशाना

18 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका को हराकर 8वीं बार खिताब अपने नाम किया है.

इस जीत के बाद पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बॉर्डर पार वालों यानी पाकिस्तानियों पर निशाना साधा.

दरअसल, एशिया कप सुपर-4 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

यदि भारत हारता, तो पाकिस्तान बाहर हो जाता. ऐसे में पाकिस्तानियों ने कहा था कि भारत जानबूझकर हार जाएगा.

इस पर अब गावस्कर ने कहा- उन लोगों को जोर का थप्पड़ मारना चाहिए जो बॉर्डर पार से भारत पर हमला बोल रहे थे.

गावस्कर बोले- वो साजिश रचने का आरोप लगा रहे थे. बिना दिमाग वाले उन लोगों ने एक बात बिल्कुल भी नहीं सोची थी.

गावस्कर बोले- अगर भारतीय टीम श्रीलंका से अपना मुकाबला हार जाती और पाकिस्तानी टीम श्रीलंका को हरा देती.

उन्होंने कहा- फिर बांग्लादेश-भारत का मैच बारिश से धुल जाता. तब भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाता.  ऐसे में भारत श्रीलंका से क्यों हारेगा.