22 OCT 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
भारतीय खिलाड़ी इस वक्त अलग-अलग टूर्नामेंट और सीरीज में व्यस्त हैं. सीनियर टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं भारत-ए टीम तिलक वर्मा की अगवाई में इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 खेल रही.
इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के बाद इंडिया A की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. जहां इंडिया A को ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेलनी है.
उधर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अगले महीने साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. जहां भारतीय टीम को 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
जिसकी वजह से भारत के कई खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसे लेकर अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के अपने कॉलम में लिखा, 'भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. हमारे कुछ खिलाड़ी इमर्जिंग एशिया कप खेल रहे हैं. जिसके चलते वह घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'अगले महीने भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. वहीं इंडिया A भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. हमारे 50-60 खिलाड़ी रणजी में अपने राज्य के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.'
गावस्कर ने लिखा कि दूसरा कोई भी देश अपने नेशनल टूर्नामेंट के साथ ऐसी लापरवाही नहीं करता है जैसे भारत कर रहा है.
टीम इंडिया 4 टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी. इसके बाद भारतीय टीम को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है.