ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.
Photos: Getty/ICCभारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 का स्कोर बनाया था, इसे ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में हासिल कर लिया.
टीम इंडिया की करारी हार के बाद बल्लेबाजों पर सवाल खड़े हो रहे हैं, इनमें सूर्यकुमार यादव हर किसी के निशाने पर हैं.
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव की तकनीक पर सवाल उठाए हैं और कहा कि यह सिर्फ टी-20 में ठीक है.
गावस्कर ने कहा कि सूर्या का स्टांस खुला रहता है, यह टी-20 के हिसाब से बेहतर है लेकिन वनडे में दिक्कत करता है.
सुनील गावस्कर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को कुछ वक्त बल्लेबाजी कोच के साथ बिताना चाहिए.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे में वह पहली बॉल पर आउट हुए.