'रोहित ना खेलें तो कप्तान बदल देना चाहिए...', ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले गावस्कर की दो टूक

4 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, BCCI, AP

न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप (0-3) से हारने के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है.

हाल ही में खबरें आई हैं कि कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से शुरुआती 1 या 2 टेस्ट ना खेल पाएं. ऐसे में लीजेंड सुनील गावस्कर ने BCCI से दो टूक कह दी है.

गावस्कर ने कहा- कप्तान को पहला टेस्ट खेलना जरूरी होता है. अगर लीडर पहली ही लड़ाई में उपलब्ध नहीं तब डेप्युटी लीडर को लेना, उस पर जो प्रेशर बनता है वह अलग होता है.

उन्होंने कहा- उसके (उपकप्तान) लिए फिर जिम्मेदारी लेना आसान नहीं होगा. हम यह पढ़ते आए हैं कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद दूसरे में भी नहीं खेलेंगे.

'अगर ऐसी बात है तो मैं यह कहता हूं कि अभी-अभी भारतीय चयन समिति को यह बोलना चाहिए कि आपको आराम करना है, आराम करिए, पर्सनल रीजन है तो उन्हें देखिए.'

'लेकिन अगर आप दो तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो इस दौरे के लिए आप सिर्फ खिलाड़ी के नाते जाइए. हम इस दौरे का कप्तान जो उपकप्तान है उसे बनाएंगे. क्योंकि क्लैरिटी होनी चाहिए.' 

'बिल्कुल सही. मैं यही कह रहा हूं. भारतीय क्रिकेट सबसे जरूरी हैं. यदि न्यूजीलैंड सीरीज हम 3-0 से जीतते तो बात अलग होती. क्योंकि हम हार गए हैं तो कप्तान के होने की जरूरत है.'

अपनी बात रखते हुए गावस्कर ने दो टूक कहा- कप्तान को टीम को एकजुट करना होगा. अगर शुरू में कप्तान नहीं है तो बेहतर है कि किसी और को कप्तान बनाओ.