21 May 2024
Credit: IPL, Getty, AFP
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन जोरदार रहा है.
सनराइजर्स ने इस आईपीएल में 14 मुकाबलों में 8 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 5 में उसे हार मिली, एक मैच रद्द रहा.
वैसे कमिंस के पास शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड वॉर्नर के बाद चौथा ऐसा विदेशी कप्तान बनने का मौका है, जिसने अपने नेतृत्व में आईपीएल खिताब जिताया हो.
साल 2008 में आईपीएल के ओपनिंग सीजन को राजस्थान रॉयल्स ने जीता था, तब इस टीम की कमान शेन वॉर्न के हाथों में थी.
2009 में आईपीएल के खिताब पर डेक्कन चार्जर्स ने कब्जा जमाया था, तब इस टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट संभाल रहे थे.
साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया, तब टीम की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में थी.
यानी हर बार जब भी किसी विदेशी कप्तान ने आईपीएल का खिताब जीता है तो उसकी कमान कंगारू खिलाड़ी के हाथों में ही रही है.
वैसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी विदेशी हैं, ऐसे में उनकी टीम भी खिताब जीतने की दावेदार है.
वैसे आज (21 मई) प्लेऑफ के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला होना है.