काव्या ने किस ख‍िलाड़ी से लगाया गले? देखें SRH की मालक‍िन का वीडियो 

17 May 2024 

Credit: IPL,Getty, JIO, PTI

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की CEO काव्या मारन इस इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में खूब चर्चा में हैं. 

उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन इस आईपीएल में जोरदार रहा है. 

काव्या की टीम SRH का गुजरात टाइटन्स संग 16 मई को मैच खराब मौसम के कारण रद्द हो गया. 

ऐसे में मौसम की मेहरबानी  से सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 प्वाइंट्स के साथ IPL के प्लेऑफ के लिए क्वाल‍िफाई कर लिया है. 

वहीं इस मैच के बाद काव्या का एक वीडियो चर्चा में रहा, जहां उन्होंने गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाड़ी को गले लगाया. 

गुजरात के ये ख‍िलाड़ी केन व‍िल‍ियमसन थे, दोनों ने एक-दूसरे को देखा हालचाल जाना और गले लगाया. 

वैसे काव्या और विलियमसन का पुराना कनेक्शन भी है, क्योंकि साल 2015 से 2022 के बीच आठ सीजन केन SRH के लिए खेले थे. 

'केन मामा' ने इस दौरान 36.22 के एवरेज से 2,101 रन बनाए, जिसमें 18 अर्धशतक जड़े थे. 

उन्होंने 46 मैचों में SRH की कप्तानी की और टीम को 2018 में आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया, जहां वे चेन्नई सुपर किंग्स के ख‍िलाफ उपविजेता रहे. 

उस साल विलियमसन ने 52.50 के एवरेज और 142.44 की स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी. 

इस साल केन को कम मौके मिले, उन्होंने गुजरात टाइटन्स की टीम से खेलते हुए 2 IPL मैचों में 27 रन बनाए. 

वैसे काव्या को पिछले साल उनकी टीम के आईपीएल में खराब प्रदर्शन के कारण जमकर ट्रोल किया गया था. . 

इस बार काव्या की टीम का प्रदर्शन नवन‍ियुक्त कप्तान पैट कम‍िंस के नेतृत्व में जबरदस्त रहा, ज‍िन्हें उन्होंने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा. 

इस सीजन में काव्या की टीम ने मुंबई के ख‍िलाफ 27 मार्च 2024 को हुए मुकाबले में आईपीएल इत‍िहास का सबसे ज्यादा स्कोर 277 बनाया था.