'मेरे घर पर वर्ल्ड कप...', रैना ने PAK पत्रकार को लगाई लताड़, आफरीदी का उड़ाया मजाक

24 May 2024

Credit: Getty/ICC/BCCI

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी को एंबेसडर नियुक्त किया था. 

आफरीदी से पहले आईसीसी ने उसेन बोल्ट, युवराज सिंह और क्रिस गेल को भी एंबेसडर नियुक्त किया था.

आईसीसी के फैसले के बाद पाकिस्तानी पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को ट्रोल करने की कोशिश की.

पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा, 'आईसीसी ने शाहिद आफरीदी को ICC T20 विश्व कप 2024 के लिए एंबेसडर नामित किया है. हैलो सुरेश रैना?'

हालांकि पाकिस्तानी पत्रकार को ये ट्वीट करना भारी पड़ गया. रैना ने पाकिस्तानी पत्रकार को 2011 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की याद दिला दी.

रैना ने लिखा, 'मैं ICC का एंबेसडर नहीं हूं, लेकिन मेरे घर पर 2011 का विश्व कप है. मोहाली का मैच याद है? उम्मीद है कि यह आपके लिए कुछ अविस्मरणीय यादें लेकर आएगा.'

बता दें कि 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत ने जीता था. तब भारत ने सेमीफाइनल मैच में शाहिद आफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को 29 रनों से धूल चटाई थी.

मोहाली में खेले गए उस मैच में सुरेश रैना ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया था. रैना ने 39 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली थी.