22 अप्रैल 2024
BCCI, Getty, Social Media
इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान की टक्कर भी होगी.
भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच न्यूयॉर्क में 9 जून को होना है. मगर इससे पहले पूर्व प्लेयर सुरेश रैना का बड़ा बयान आया है.
लल्लनटॉप से वर्ल्ड कप 2011 के सवाल पर बात करते हुए रैना ने भारत-पाकिस्तान मैच की भी चर्चा की, जो अब काफी वायरल हो रही है.
पाकिस्तान के खिलाफ अलग टेंशन होती है? इसके जवाब में रैना ने कहा- इनसे तो हारना ही नहीं है. ड्रेसिंग रूम में भी शांति हो जाती है.
रैना ने कहा- अलग तैयारी होती है. गाने बदल जाते हैं. देशभक्ति के गाने शुरू हो जाते हैं. बॉर्डर वाले सनी देओल बाहर आ जाते हैं.
रैना ने कहा- वो लोग भी ग्राउंड के बाहर ठीक हैं, लेकिन जब देश की बात आती है, तो फिर... हमने बहुत से लोगों की जानें गंवाई हैं.
रैना बोले- किसी का अनादर नहीं करते, लेकिन बस खेलना है. अभी चैम्पियंस ट्रॉफी (2025) भी होनी है, लेकिन बोर्ड (BCCI) ने बोला है कि हम नहीं जाएंगे.
रैना ने कहा- श्रीलंकाई टीम पर अटैक (2009) भी हुआ है. मगर जब वो बाहर मिलते हैं, तो अच्छे से मिलते हैं. दोस्त भी काफी हैं, लेकिन जब मैच होता है, तब दोस्ती नहीं होती है.