इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बावजूद सुरेश रैना बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
PIC: Fancode/Gettyलीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में रैना ने इंदौर नाइट्स के लिए खेलते हुए सिर्फ 45 गेंदों पर नाबाद 90 रन बना दिए.
PIC: Fancode/Gettyकप्तानी पारी के दौरान रैना ने 10 चौके और छक्के लगाए और फिल मस्टर्ड के साथ 114 रनों की साझेदारी की. रैना की इस शानदार पारी के चलते इंदौर नाइट्स ने नागपुर निन्जा को 11 रन से हराया.
VID: Fancodeआपको बता दें कि लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया द्वारा किया जा रहा है और इसमें छह टीमें शामिल हैं. इसके सभी मैच गाजियाबाद के जेएल नेहरू स्टेडियम में हो रहे हैं.
PIC: Fancode/Gettyसुरेश रैना ने हाल ही में कतर में आयोजित लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा के लिए भाग लिया था. एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बाकी टीमें थीं.
PIC: Fancode/Gettyसुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले.
PIC: Fancode/Gettyरैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर है. रैना ने सीएसके की ओर से चार आईपीएल खिताब जीते.
PIC: Fancode/Getty