धोनी कब तक खेलेंगे IPL? जिगरी यार ने कर दिया खुलासा

30 Aug 2024

Credit: IPL/BCCI/Gettty

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन वो अब भी आईपीएल से रिटायर नहीं हुए हैं.

धोनी ने आईपीएल 2024 में भी भाग लिया था, लेकिन अब वो अगला सीजन खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस है.

अब धोनी के जिगरी दोस्त और पूर्व टीममेट सुरेश रैना ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. 

रैना को पूरी उम्मीद है कि एमएस धोनी अगले सीजन में भी खेलेंगे. रैना के मुताबिक धोनी एक साल जरूर खेल सकते हैं.

रैना ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'मैं चाहता हूं कि वो एक साल और खेलें, जिस तरह उन्होंने पिछले सीजन बल्लेबाजी की. लगता है एक साल ऋतुराज को और चाहिए. जिस तरीके से उन्होंने कप्तानी की, अच्छी बैटिंग की.'

धोनी ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त बैटिंग की. धोनी ने 11 पारियों में 220.54 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए.