सुरेश रैना की अजब-गजब लव स्टोरी
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रहे सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है
वैसे रैना ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मगर यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे
अब रैना ने पूरी तरह से संन्यास ले लिया है, जिससे वह विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए योग्य हो गए हैं
रैना अपने परिवार को ज्यादा समय दे सकेंगे. फैमिली में उनकी पत्नी प्रियंका, एक बेटा और एक बेटी है
बेटी ग्रेसिया 6 साल और बेटे रियो की उम्र 2 साल है. रैना और प्रियंका की लव-स्टोरी भी काफी दिलचस्प है
प्रियंका तेजपाल चौधरी की बेटी हैं, जो सुरेश रैना के पहले कोच रहे थे. सुरेश और प्रियंका मुरादनगर में पड़ोसी थे
प्रियंका नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने चली गई थीं. जबकि रैना टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे.
सुरेश-प्रियंका के बीच फिर संपर्क हुआ. फोन पर बातें हुईं और 3 अप्रैल 2015 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए
रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. IPL के 205 मैच में 5528 रन बनाए हैं