IPL शुरू होने से पहले सूर्या को लगा 'ग्रहण', पंड्या की मुंबई इंड‍ियंस को तगड़ा झटका

12 March 2024 

Credit: PTI, IPL, Social Media 

दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हर्न‍िया सर्जरी के बाद क्या आईपीएल में खेल पाएंगे, इस पर अभी संशय बरकरार है. 

सूर्या फ‍िलहाल नेशनल क्रिकेट अकादामी में रिहैब से गुजर रहे हैं, ऐसे में वो मुंबई इंड‍ियंस के लिए शुरुआती दो मैच खेल पाएंगे या नहीं, इस बारे में स्थ‍ित‍ि स्पष्ट नहीं है. 

मुंबई इंड‍ियंस का पहला मुकाबला 24 मार्च को पिछले साल की रनरअप गुजरात टाइटन्स से होगा. वहीं अगला मैच 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.  

समाचार एजेंसी PTI को BCCI से जुड़े सूत्रों ने बताया अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम ने सूर्या को पहले दो मैच खेलने के लिए क्लीयरेंस नहीं दिया है. 

सूर्या भारत के टी20 सेट-अप में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, उनके नाम चार T20I शतक हैं. उन्होंने 60 टी20 मैचों में 171 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 2,141 रन रन बनाए हैं. 

वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ज्यादातर संभावनाएं इस बात पर निर्भर करेंगी कि सूर्या कैसा खेलते हैं. यहां तक कि एमआई के सफल अभियान के लिए, शुरू से ही सूर्या की उपलब्धता जरूरी है. 

सूर्या ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका में खेला था, जहां उन्होंने टी20 फॉर्मेट में टीम इंड‍िया की कमान संभाली थी.

वहीं सूर्या का आईपीएल मैचों में भी रिकॉर्ड धाकड़ रहा है. उन्होंने 139 मैचों में 3249 रन 32.17 के एवरेज और 143.32 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.