23 March 2023 By: Aajtak Sports

3 मैच,  3 बॉल और बाकी सब 00, क्या सूर्या को तीन मौके देना भारी पड़ा?

Getty and Social Media

टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं

Getty and Social Media

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जगह दी गई थी

Getty and Social Media

मगर श्रेयस की भरपाई तो दूर, सूर्या बुरी तरह फ्लॉप हुए और सीरीज में खाता भी नहीं खोल सके

Getty and Social Media

सूर्या ने 3 वनडे में 3 ही बॉल खेली. हर मैच में पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हुए

Getty and Social Media

सूर्या लगातार तीन वनडे में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए

Getty and Social Media

जाहिर बात है कि सीरीज में सूर्या के रन, औसत, स्ट्राइक रेट, चौके, छक्के सबकुछ जीरो ही रहे हैं

Getty and Social Media

सूर्या को लगातार मौके देना भारतीय टीम को बेहद भारी पड़ा और उसने 1-2 से सीरीज गंवा दी

Getty and Social Media

यदि सूर्या की जगह तीसरे मैच में किसी और को मौका मिलता, तो नतीजा कुछ और हो सकता था