24 July 2024
Getty, PTI, AP, Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टी20 टीम की कप्तानी परमानेंट तौर पर सूर्यकुमार यादव को सौंप दी है. पहला मैच 27 जुलाई को पल्लेकेल में होगा.
इसी बीच IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सूर्या और रिंकू सिंह का एक फोटो शेयर करते हुए उस पर मजेदार मीम बनाया है.
फोटो में सूर्या और रिंकू एयरपोर्ट से निकलते समय बात करते दिख रहे हैं. सूर्या ने रिंकू के कंधों पर हाथ रखा हुआ है और कुछ कहते भी दिख रहे हैं.
इस पर केकेआर ने एक मीम बनाया. उन्होंने फोटो पर लिखा- सूर्या कह रहे हैं, 'ठीक है बैट ले लेना.' इस पर रिंकू ने कहा- दे दो भैया बैट.
बता दें कि इससे पहले रिंकू सिंह ने विराट कोहली और नीतीश राणा से भी बैट मांगा था. ऐसे में अब रिंकू का मजाक उड़ने लगा है.
इसी रिंकू की बैट मांगने की बात को लेकर KKR ने यह मीम बनाया. हालांकि केकेआर टीम का इंटेशन मजाक उड़ाना नहीं है. रिंकू IPL में KKR के लिए ही खेलते हैं.