सूर्यकुमार यादव T20I में दक्षिण अफ्रीका में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में हासिल की.
इसके अलावा सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवीं पारी में चौथा पचास प्लस का स्कोर बनाया.
सूर्या से पहले जॉनी बेयरस्टो 13 पारी, मोहम्मद रिजवान 11, डेविड वॉर्नर 15 पारी में ऐसा कर चुके हैं.
इसके इतर सूर्या ने दूसरे टी20 मुकाबले में करियर के 2000 टी20 रन पूरे किए. 15 रन बनाते ही यह उपलब्धि उन्होंने हासिल की.
सूर्या गेंदों के मामले में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे फास्टेस्ट बैटर हैं. उन्होंने महज 1164 गेंद में 2000 रन का आंकड़ा छू लिया. पारियों के लिहाज से वह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे. उनके 2000 टी20 रन 56 पारियों में आए.
ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम हैं जिन्होंने महज 52 पारियों में ऐसा कर दिया.
सूर्या ने 56 पारियों में 2000 टी20 रन पूरे करते हुए विराट कोहली की बराबरी की. कोहली ने भी इतनी ही पारियों में 2000 टी20 रन बनाए थे.
केएल राहुल ने 58 और ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने 61 पारियों में ऐसा किया था.