30 Aug 2024
Getty, AP, PTI, AFP, Social Media
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो गेंदबाजी करते दिख रहे हैं.
सूर्या ने इससे पहले श्रीलंका दौरे पर टी20 मैच में गेंदबाजी की थी और आखिर में अपनी टीम को 2 विकेट लेकर जीत भी दिलाई थी.
मगर इस बार उन्होंने गेंदबाजी में एक गलती कर दी, जिस कारण उन्हें मैदान पर ही बल्लेबाज से माफी तक मांगनी पड़ गई.
दरअसल, सूर्या मुंबई के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. TNCA XI के खिलाफ मैच में सूर्या बल्लेबाजी में सिर्फ 30 रन ही बना सके.
मगर उन्हें गेंदबाजी की. उन्होंने एक ओवर किया और इसमें एक बॉल सीधे बल्लेबाज के सिर के पास डाल दी, जिस पर चौका भी लगा.
मगर इस बॉल के लिए सूर्या को माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने दूसरा ओवर नहीं किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मगर इस बॉल के लिए सूर्या को माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने दूसरा ओवर नहीं किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मैच में TNCA XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 156 रनों पर ढेर हो गई. सूर्या 30 और श्रेयस अय्यर सिर्फ 2 ही रन बना सके.
मुशीर खान ने 16 और सरफराज खान ने 6 रन बनाए. दूसरी पारी में TNCA XI ने 286 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई को अब 510 रनों का लक्ष्य मिला है.