पहले ही मैच में कप्तान बने सूर्यकुमार!
भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है.
सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को रोमांचक अंदाज में 2 रनों से शिकस्त दी.
इस सीरीज में हार्दिक पंड्या कप्तान हैं, तो सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिली है
पहले ही मैच में ऐसा हुआ कि कुछ देर के लिए सूर्यकुमार को कप्तानी संभालनी पड़ गई थी
दरअसल, पंड्या श्रीलंकाई पारी के दौरान 11वें ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे
कैच लेने के दौरान पंड्या के दाएं पैर में क्रैम्प आ गया था, हालांकि यह चोट गंभीर नहीं दिख रही
पंड्या के बाहर जाने के बाद सूर्यकुमार ने कप्तानी संभाली और टीम को जीत की तरफ आगे बढ़ाया
आखिर में पंड्या फिर मैदान पर आए और उन्होंने अपनी रणनीति से मैच खत्म करते हुए जीत दिलाई