16 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

सूर्या क्यों बने फोटोग्राफर? बीच मैदान में खींचने लगे फोटोज

Photo: Social Media and Getty

भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 317 रनों से हरा दिया.

Photo: Social Media and Getty

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.

Photo: Social Media and Getty

मुकाबले में विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और नाबाद 166 रन बनाए.

Photo: Social Media and Getty

इस तूफानी पारी में कोहली ने 110 गेंदों पर 13 चौकों के साथ आठ छक्के भी लगाए.

Photo: Social Media and Getty

मैच में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में घुस आया.

Photo: Social Media and Getty

फैन ने मैदान पर कोहली के पैर छुए. तब शुभमन गिल, श्रेयस, सिराज और अक्षर पटेल भी पास खड़े थे.

Photo: Social Media and Getty

उस फैन ने कोहली संग फोटो भी क्लिक करवाई. इसी दौरान सूर्यकुमार यादव फोटोग्राफर भी बन गए.

Photo: Social Media and Getty

सूर्या ने मैदान पर ही मोबाइल से फैन और कोहली की फोटोज लीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.