16 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
सूर्या क्यों बने फोटोग्राफर? बीच मैदान में खींचने लगे फोटोज
Photo: Social Media and Getty
भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 317 रनों से हरा दिया.
Photo: Social Media and Getty
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.
Photo: Social Media and Getty
मुकाबले में विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और नाबाद 166 रन बनाए.
Photo: Social Media and Getty
इस तूफानी पारी में कोहली ने 110 गेंदों पर 13 चौकों के साथ आठ छक्के भी लगाए.
Photo: Social Media and Getty
मैच में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में घुस आया.
Photo: Social Media and Getty
फैन ने मैदान पर कोहली के पैर छुए. तब शुभमन गिल, श्रेयस, सिराज और अक्षर पटेल भी पास खड़े थे.
Photo: Social Media and Getty
उस फैन ने कोहली संग फोटो भी क्लिक करवाई. इसी दौरान सूर्यकुमार यादव फोटोग्राफर भी बन गए.
Photo: Social Media and Getty
सूर्या ने मैदान पर ही मोबाइल से फैन और कोहली की फोटोज लीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये भी देखें
'IPL में तबाही मचा दूंगा...', कश्मीरी खिलाड़ी की वॉर्निंग, बाकी 9 टीमें हो जाएं अलर्ट
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO