Aajtak.in/Sports
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 7 विकेट से से हरा दिया. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत की पहली जीत रही.
टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है. इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव (83) और तिलक वर्मा (49 नाबाद) रहे.
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/5 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 13 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया. हार्दिक ने विजयी छक्का जड़ा.
इस मैच में सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. वह ओवरऑल ऐसा करने वाले 14वें खिलाड़ी हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. उन्होंने 182 छक्के जमाए हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (173) हैं.
रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में बतौर भारतीय विराट कोहली का नंबर है. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 117 छक्के जड़े हैं. सूर्यकुमार के 101 छक्के हैं.
तीसरे नंबर पर एरोन फिंच (125), चौथे नंबर पर क्रिस गेल (124), पांचवें नंबर पर पॉल स्ट्रिलिंग (123), छठे नंबर पर इयोन मोर्गन (120) हैं.
ओवरऑल सातवें नंबर पर विराट कोहली (117 ), आठवें नंबर पर जोस बटलर (113), नौवें नंबर पर एविन लेविस (111), दसवें नंबर पर कोलिन मुनरो (107) हैं.
इसके बाद इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल (106), डेविड मिलर (106), डेविड वॉर्नर ((105) हैं. अब सूर्यकुमार यादव ((101) शामिल हो गए हैं.