12 April 2023
By: Aajtak Sports
सूर्या पर आगबबूला हुए कप्तान रोहित... आंख भी बाल-बाल बची, VIDEO
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत का खाता खोल लिया है.
Getty and Social Media
मुंबई ने अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को उसी के घर में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी
Getty and Social Media
मैच में स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों में ही बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं
Getty and Social Media
पहले उन्होंने फील्डिंग में एक नहीं, बल्कि दो कैच छोड़े, जिससे कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में आगबबूला हो गए
Getty and Social Media
पहला वाकया पारी के 15वें ओवर में हुआ, जब अक्षर पटेल का हवाई शॉट सूर्या जज नहीं कर सके और मौका गंवा दिया.
Getty and Social Media
इसके बाद दूसरा वाकया 17वें ओवर की चौथी बॉल पर हुआ. ये कैच भी अक्षर का ही था, मगर सूर्या ने छोड़ दिया
Getty and Social Media
साथ ही सूर्या घायल भी हो गए. बॉल सूर्या के आंख के बिल्कुल पास लगी. उनकी आंख भी बाल-बाल बच गई
Getty and Social Media
चोट लगने के बाद सूर्या को मैदान से बाहर ले जाया गया. उनकी जगह रमनदीप को बतौर सब्सटिट्यूट उतारा गया
ये भी देखें
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला