भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला गया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग कर भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रन बनाए. श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शतक जमाए.
मगर इसी बीच टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी जमकर गरजा और ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई.
सूर्यकुमार ने 37 गेंदों पर 72 रनों क आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और इतने ही चौके जमाए.
सूर्या ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी. इस तरह वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज वनडे फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बन गए हैं.
सूर्या से पहले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था. अब यह रिकॉर्ड टूट गया.
सूर्या ने पारी के 44वें ओवर में कैमरन ग्रीन की बॉल पर लगातार 4 छक्के भी जमाए. इस ओवर में कुल 26 रन निकाले.