9 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

सूर्या फिर चमके, टेस्ट मैच में डेब्यू के साथ ही रच दिया नया इतिहास

Getty and BCCI

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है.

Getty and BCCI

दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है.

Getty and BCCI

मैच में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला है.

Getty and BCCI

सूर्यकुमार टेस्ट में डेब्यू करने वाले 304वें और केएस भरत 305वें भारतीय क्रिकेटर बने हैं.

Getty and BCCI

इस मैच में डेब्यू के साथ ही सूर्या ने एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

Getty and BCCI

दरअसल, सूर्या ने 30 साल की उम्र के बाद तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में डेब्यू किया है

Getty and BCCI

इसके साथ सूर्या पहले भारतीय क्रिकेटर बने, जिन्होंने 30 की उम्र के बाद ये कारनामा किया

Getty and BCCI

टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्या ने वनडे क्रिकेट में जुलाई 2021 को डेब्यू किया था.

Getty and BCCI

जबकि सूर्यकुमार मे अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मार्च 2021 को खेला था.