09 April 2023 By: Aajtak Sports

सूर्या पर लग गया ग्रहण! नंबर-1 बल्लेबाज ने 10 पारियों में तो हद ही कर दी

Getty and Social Media

आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लगता है किसी की नजर लग गई है

Getty and Social Media

सूर्या का बल्ला पिछली 10 पारियों से पूरी तरह खामोश है, ऐसे में फैन्स कह रहे हैं कि उन्हें ग्रहण लग गया है

Getty and Social Media

हाल ही में सूर्या ने वनडे में गोल्डन डक पर आउट होने की हैट्रिक लगाई थी. IPL में भी खराब फॉर्म जारी है

Getty and Social Media

IPL 2023 सीजन में सूर्यकुमार यादव ने अब तक दो मैच खेले और कुल 15 (15+1) रन ही बनाए

Getty and Social Media

IPL 2023 सीजन में सूर्यकुमार यादव ने अब तक दो मैच खेले और कुल 15 (15+1) रन ही बनाए

Getty and Social Media

सूर्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. ये टीम भी शुरुआती दोनों मैचों में बुरी तरह हारी है

Getty and Social Media

शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी

Getty and Social Media

वहीं, सूर्या 10 पारियों (सभी फॉर्मेट) से फ्लॉप रहे. इस दौरान सिर्फ 135 रन बनाए. 3 बार शून्य पर आउट हुए.

Getty and Social Media

फैन्स को सूर्या के फॉर्म में लौटने का इंतजार है. उन्हें अगला मैच दिल्ली के खिलाफ 11 अप्रैल को खेलना है